Hero Xtreme 125R लॉन्च : हीरो की ये धाकड़ बाइक, जाने इसके फीचर्स

Author
5 Min Read

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक शानदार बाइक लॉन्च की है Hero Xtreme 125R आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स और किस प्राइस रेंज मे लॉन्च हुई है यह बाइक।।

Hero Xtreme 125R को कंपनी ने कई ऐसी फीचर्स से लैस की है जो की इस सेगमेंट की यह फर्स्ट बाइक मे देखने को मिलेगा । साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है की इसकी खाश फीचर्स जो इंजन को स्मूद पावर रीस्पान्स और इन्स्टेन्ट टॉर्क जेनरैट करता है। कंपनी का कहना है की इसमे इंजन बैलेंस टेक्नोलॉजी (EBT) दिया गया है ।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक शानदार बाइक Hero Xtreme 125R का आधिकारिक लॉन्च कर दिया है । इस बेहतरीन से स्पोर्टी लूक वाले बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 ( एक्स शोरूम) रखी गई है। कंपनी का कहना है की इस बाइक को कई ऐसे फीचर्स से लैस किया गया है जो की इस सेगमेंट का ये पहला बाइक है।

हीरो के अन्य `मोटरसाइकिलों के अपेक्षा मे Hero Xtreme 125R को ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम बनाया गया है । लबे समय से इस बाइक को लॉन्च होने की खबरे या रही थी लेकिन , आखिरकार अब इस बाइक को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर ही दिया ।।

इसमे मे कुछ फिचर्स है जैसे की सींगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और LED लाइटिंग।

Hero Xtreme 125R की पावर और परफॉरमेंस

कंपनी ने इस बाइक मे 125 सीसी की पावरफूल एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है ,जो की 8250 आरपीएम पर 11.5 बिएचपी की पावर जेनरैट करता है कंपनी का कहना है की इसकी खाश फीचर्स जो इंजन को स्मूद पावर रीस्पान्स और इन्स्टेन्ट टॉर्क जेनरैट करता है। इसमे खास इंजन बैलेंस टेक्नोलॉजी (EBT) दिया गया है , तथा पिकअप के मामले मे यह बाइक बड़ा शानदार है।

Hero Xtreme 125R

कंपनी का कहना है की यह बाइक महज 5.9सेकंडस मे ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी ,

Hero Xtreme 125R की माइलेज

Hero Xtreme 125R की माइलेज की बात करे तो कंपनी का कहना है की इसकी माइलेज 66 किमी/ लीटर की देती है

Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R मे हीरो मोटोकॉर्प की i3S आइडीअल स्टॉप/स्टार्ट टेकनोलॉजी भी दी गई है ।

Hero Xtreme 125R के अलग अलग वेरिएंट के कीमत

वेरिएंट  कीमत (एक्स-शोरूम)
Xtreme 125R IBS95,000 रुपये
Xtreme 125R ABS 99,500 रुपये
Hero Xtreme 125R की कीमत

Hero Xtreme 125R के हार्डवेयर

कंपनी ने इस बाइक मे 37 मिमी का टेलिस्कापिक फोर्क और प्रिलोड एडजस्टबल मोनोशॉक ससपेन्सन दिया गया है और इस बाइक मे फ्रन्ट मे 276 मिमी का डिस्क ब्रेक तथा पिछले हिस्से मे ड्रम ब्रेक भी दिया हुआ है।

Hero Xtreme 125R

कंपनी ने इसमे सींगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया हुआ है जो की केवल टॉप वेरिएंट मे ही मिलता है

Hero Xtreme 125R कलर

COBALT BLUECOBALT BLUE

FIRESTORM REDFIRESTORM RED

STALLION BLACKSTALLION BLACK

यह भी पढे-

Karpuri Thakur Bharat Ratna :बिहार के पूर्व सीएम को मिलेगा भारत रत्न,

Republic Day Parade Tickets :ऐसे Book करे Online या Offline टिकट,जाने स्टेप By स्टेप प्रोसेस

Pradhan Mantri Suryoday Yojana : सूर्योदय योजना से किसे मिलेगा लाभ,अब नहीं देनी होगी बिजली बिल

Subhash Chandra Bose Jayanti : आइए जाने क्या है पराक्रम दिवस, नेताजी के बारे मे इंटरेस्टिंग तथ्य…
BPSC 68th Result : प्रियांगी बनी टॉपर, किसको कौन पोस्ट मिला लिस्ट देखे यहाँ…
National Youth Day 2024: स्वामी विवेकानन्द जी के बारे 10 Fact जो आपको जरूर पता होनी चाहिए ,

Share this Article
2 Comments