Fighter Box Office Collection Day 21: हृतिक रौशन की “Fighter” ने कमाई 200 करोड़ , तोड़ा सारा रिकार्ड…

Author
8 Min Read
Fighter Box Office Collection

Fighter Box Office Collection : स्वागत हैं हमारे इस एक बेहतरीन से आर्टिकल में। दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Fighter मूवी के बारे में और उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में। आपको बता दें कि हाल ही में ये मूवी थिएटर में रिलीज हुई है। इस मूवी में मुख्य किरदार के रूप में ऋतिक रोशन अपना जलवा बिखेर रहे हैं साथ ही दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही है।

ऋतिक राशन और दीपिका पादुकोन की यह मूवी जनवरी 25 को भारतीय सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी।
हालांकि फिल्म को रिलीज होने को लेके काफी इक्साइटमेंट थी लेकिन फिल्म ने वैसा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा नहीं कर पाई ।

आपको मालूम हो की पठान मूवी के ब्लॉकबस्टर होने के बाद सिद्धार्थ आनंद से दर्शकों को काफी उम्मीद लगी हुई थी पर ऐसा हुआ नहीं।

Fighter ने 200 करोड़ की बॉर्डर पर करी

ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म Fighter ने जहा शुरुआती दौर मे मात्र 22.5 करोड़ से अपनी पारी की ओपनिंग की थी वहीं अब तिक्षरे हफ्ते मे बवाल मचाते हुए 200 करोड़ की आकड़े पार चुकी है। ऐसे मे अब सबकी नजर इसकी कमाई के ऊपर पड़ी हुई है। अब अभी तक इसने फाइनल 200.9 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है है। अब देखना है की यह मूवी और कितना बेहतर प्रदर्शन करती है।


Fighter Box Office Collection Table

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म शुरूआत से काफी अच्छा प्रदर्शन लेकिन फिलहाल के दिनों मे फिल्म के कमाई मे गिरावट देखने को मिल रही है। आईए हम अब आपको बताते है फिल्म ने किस दिन कितने की कमाई कड़ी।

जिसकी विस्तार विवरण नीचे टेबल में दिया गया है , जिसे आप आसानी से देख के समझ सकते है।
Fighter Box Office Collection Day

DayIndia Net Collection
Day 1 [1st Thursday]₹ 22.5 Cr
Day 2 [1st Friday]₹ 39 Cr
Day 3 [1st Saturday]₹ 27.5 Cr
Day 4 [1st Sunday]₹ 28.50 Cr
Day 5 [1st Monday]₹ 8.00 Cr
Day 6 [1st Tuesday]₹ 7.75 Cr 
Day 7 [1st Wednesday]₹ 6.35 Cr 
Day 8 [2nd Thursday]₹ 6 Cr
Day 9 [2nd Friday]₹ 5.75 Cr
Day 10 [2nd Saturday]₹ 10.5 Cr
Day 11 [2nd Sunday]
₹ 12.5 Cr
Day 12 [2nd Monday]
₹ 3.25 Cr
Day 13 [2nd Tuesday]
₹ 3.25 Cr
Day 14 [2nd Wednesday]
₹ 3 Cr
Day 15 [3rd Thursday]
₹ 2.75 Cr
Day 16 [3rd Friday]
₹ 1.75 Cr
Day 17 [3rd Saturday]
₹ 3.65 Cr
Day 18 [3rd Sunday]
₹ 4 Cr
Day 19 [3rd Monday]
₹ 1.15 Cr
Day 20 [3rd Tuesday]
₹ 1.1 Cr
Day 21 [3rd Wednesday]
₹ 1.75 Cr
Day 22 [3rd Thursday]
₹ 0.6 Cr **
Total₹ 201.5 Cr
फाइटर की बॉक्स ऑफिस पर कमाई।


Fighter Cast & Fees

Hritik Raushan Fees

शानदार मूवी में ऋतिक रोशन ने अपना मुख्य मुख्य किरदार निभाया। वही अगर इनकी फी के बारे में बात करे तो? एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन ने इस फ़िल्म के लिए ₹50करोड़ तक चार्ज किए हैं। आपको बता दें कि इस मूवी में सबसे ज्यादा फीस ली है ऋतिक रोशन जी ने।

Deepika Padukone Fees

दीपिका पादुकोण को कौन नहीं पसंद करता? दीपिका के ऐक्शन को कौन नहीं चाहता? इस मूवी के द्वारा दीपिका ने फिर अपने फैन्स का दिल फिर से जीत लिया है । एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने इस मूवी के 15करोड़ रुपये ली है। यह रकम अगर ऋतिक रौसन के मुकाबले मे देखा जाए तो यह बहुत ही काम है।

Anil Kapoor Fees

सबके दिलों पर अपनी ऐक्टिंग से राज करने वाले वाले और आजकल फिट्नेस के मामले मे सुर्खिया बटोर रहे है अभिनेता अनिल कपूर जी की बात करे तो उन्होंने इस फिल्म मे अपना यहां किरदार निभाया है । इनकी अभिनय का अंदाज हर फिल्म मे निराला रहता है। अनिल कपूर जी अपनी कोई भी फिल्म मे जी-जान लगाकर कर अभिनय करते है , यही कारण है की इन्होंने Fighter के 7 करोड़ रुपये की चार्ज ली है।

Karan Singh Grover Fees

करण सिंह ग्रोवेर जी ने भी अपनी गजब का किरदार निभाया है, अभी फिलहाल मे उन्होंने एयरफोर्स मूवी मे एक ऑफिसर का किरदार निभाया है। अगर इस फिल्म के लिए इनकी ली गई फीस की बात करे तो इन्होंने इस फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज कड़ी है।

Akshay Oberoi Fees

अक्षय ओबेरॉय जी की इस फिल्म मे किरदार की बात करे तो इस फिल्म मे इनका बौट ही काम योगदान रहा मतलब की इनकी रोल इस फिल्म मे काफी कम बार देखि गई है। लेकिन क खास बात यह है की ये जितनी बार भी परदे पर दिखे इन्होंने अपनी अभिनय से चार चाँद लगा दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार , इन्होंने इस फिल्म के लिए 1 करोड़ की राशि ली है।


Fighter Star Cast

नामचरित्र
ऋतिक रोशनशमशेर पठानिया उर्फ पैटी
दीपिका पादुकोणमीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी
अनिल कपूरराकेश जयसिंह उर्फ रॉकी
करण सिंह ग्रोवरसरताज गिल उर्फ ताज
अक्षय ओबेरॉयबशीर खान उर्फ बैश
ऋषभ साहनीअज़हर अख्तर
संजीदा शेखताज की पत्नी – विशेष उपस्थिति
शारिब हाशमीवायु सेना पायलट – विशेष उपस्थिति
आशुतोष राणामीनल के पिता – विशेष उपस्थिति
गीता अग्रवालमीनल की माँ
सीरत मस्तनैना जय सिंह उर्फ एनजे
गीता सोढ़ीबैश की मां
विनय वर्मादेबू
महेश शेट्टीउन्नी
बनवीन सिंहसुखी
करण शर्माजीत
निशांत खंडूजाबर्डी
लोकेश बत्तासैंडी
तलत अज़ीजशमशेर के पिता
चंदन आनंदनॉटी
सचिन यादवहामिद
अदिति शर्मानेहा जोशी उर्फ एनजे
चन्द्र शेखर दत्ताजरीना बेगम
मुश्ताक काकमसूद अबरार
संवेदना सुवालका
हरेश खत्री
रेमन चिब्ब
गुरुमीत चावला
वीरेन केवलरमानी
विक्की चावला
संजीव चोपड़ा
Cast Name
Source X


Fighter Box on Social Media


Fighter Budget

आपको ज्ञात हो की यह मूवी इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। इस फिल्म का का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया गया है। इस मूवी को Vaicom18 स्टूडियो तथा Marflix पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज किया है।
इस मूवी की बजट 250 करोड़ की है ,अब देखना है की फिल्म अपनी कमाई कर पाती है या नहीं ।

Conclusion


हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए शुक्रिया , हम आशा करते है की ये आर्टिकल आपको पसंद आई होगी तथा यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यह जानकारी अगर आपको अच्छी लागि है तो आप अपने दोस्तों को ही शेयर कर सकते है। ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल के लिए आप साइट पर विज़िट कर सकते है।

Share this Article
Leave a comment