Google Gemini क्या है ।
Google Gemini: गूगल जेमिनी एक चैट बोट है जिसे हम पहले Google Bard के नाम से जानते थे । अब गूगल ने इसे Google Gemini के नाम से लॉन्च किया है ।
गूगल द्वारा इसे Developed किया गया है।
Google Gemini से आप बहुत तरह की मदद ले सकते है जैसे – आप जेमिनी के मदद से एक अच्छा कोडिंग करवा सकते है, किसी इमेज को अपलोड करके आप जेमिनी से उसके बारे मे पूरा इनफार्मेशन ले सकते है, इसकी मदद से आप गाने भी लिख सकते , जेमिनी की हेल्प से आप स्क्रिप्ट भी लिखवा सकते है, तथा बहुत प्रकार से आप इसे मदद ले सकते है।
Google Gemini क्या क्या कर सकता है।
Google Gemini से आप किसी तरह का सवाल पूछ सकते है, यह सवाल चाहे किसी तरह के सवाल कर सकते है। यह सवाल चाहे कितनी भी अजीब हो ।
आप इसके मदद से किसी तरह का क्रिएटिव फॉर्मैट बनवा सकते है, जैसे की- आप ईमेल की फॉर्मैट तैयार करवा सकते है, कवितायें लिखवा सकते है, किसी भी language मे कोडिंग करवा सकते है, पत्र लिखवा सकते है इत्यादि।
आप इसकी मदद से किसी भाषे को translate करवा सकते है।
आप किसी भी बड़े पैराग्राफ या कोई किताब की Chapter को संक्षेप मे लिखवा सकते है।
Google Gemini पर अभी काम चल रहा है।
Google Gemini को ज्यादा इंफोरमेटिव और बेहतर जवाब देने के लिए इसपर काम क्या जा रहा।
आपके इरादे को बेहतर तरीके से जानने , समझने और फिर उसका जवाब देने के लिए भी काम चल रहा है।
Google Gemini की Limitations
यह कोई इंसान नहीं है, इसके अपने कोई विचार नहीं है या इनकी विश्वास नहीं है।
यह कभी कभी गलत जानकारी भी दे देता है, इसलिए आपको पहले जांच लेनी चाहिए की क्या यह आपके लिए सही है।
आपकी लंबी बात चित को संदर्भ मे करने की इसकी क्षमता सीमित है।
यह बिना आपके सहमति के आपके पर्सनल जानकारी तक नहीं पहुँच सकता या फिर उसे ठीक नहीं कर सकता है।
कैसे चलाए Google Gemini को ।
आप Google Gemini के वेबसाईट के माध्यम से इसका उपयोग कर सकते है: https://gemini.google.com/app
आप डायरेक्ट गूगल मे सर्च करके इसका उपयोग कर सकते है, बस आपको टाइप करना होगा “Bard” या “Gemini” .
हाल मे ऐड की गई फीचर्स
आप इसे जापानी या फिर कोरियाई मे गूगल एप से जानकारी ले सकते है।
होटल , फ्लाइट, मैप तथा Youtube से realtime जानकारी के लिये आप बार्ड एक्सटेन्शन का यूज कर सकते है।
आप इसकी मदद से ईमेल को भतार ढंग से सारांशित कर सकते है।
Gemini के बारे मे और जाने।
Google Gemini अभी भी Developing मोड मे है, इसलिए ये हमेशा सही जवाब नहीं दे सकता है।
आप इसका इस्तेमाल करते समय आप अपने प्रश्नों को स्पष्ट और छोटा ही रखे ।
आशा करते है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐशे ही बेहतर से जानकारी पाने के लिए आप हमारे साइट पे विज़िट कर सकते है , धन्यवाद।