Tata Punch: आजकल रोड मे जहा देखो वहाँ एक टाटा पंच देखने को मिल ही जाता है।
खैर, भारत मे अब माइक्रो एसयूवी को पूरा धमाकेदर पोपुलर करने का सारा क्रेडिट टाटा पंच को जाता है। टाटा कंपनी ने इसे पहली बार 2021 मे अक्टूबर मे महीने मे इस एसयूवी को लांच की थी।
आपको मालूम हो की जनवरी 2024 मे सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी मे टाटा पंच ने अपना नंबर 1 पे अपना नाम कर लिया है। जी हाँ सही पढ़ा अपने यह एसयूवी इस महीने सब से अधिक बिक्री हुई है।
बाजार में Tata Punch ने अपने कंपटीटर मारुति बरेजा और टाटा नेक्सोन जैसी पोपुलर और इनके जैसे मार्केट मे अपना जगह बनाए एसयूवी का सबकी हेकरी निकाल दी है।
जनवरी महीने मे टॉप सेलिंग एसयूवी ,बरेजा ने कुल 15,303 यूनिट्स सेल की वही नेक्सोन ने 17,182 यूनिट्स सेल की जबकि सब को पीछे छोर टाटा पंच ने कुल 17,978 यूनिट्स की सेल की ।
ये एसयूवी 5-सिटर , 4 ट्रिम -प्युर ,अडवेंचर , अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव केटेगरी मे आता है।
Tata Punch स्पेसिफिकेशन
Tata Punch फीचर्स
इस एसयूवी की फीचर्स की बात करे तो इसमे 336 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, साथ ही इसका ग्राउन्ड क्लियरेन्स 187 mm का है।
सामने डैसबोर्ड मे आपको 7.0 इंच की बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाती है। इसके अलावे सेमी-डिजिटल क्लस्टर ,ऑटोमैटिक हेड्लाइट और वाईपर की सुविधा मिलती है। साथ ही, ऑटो एसी ,डूल फ्रंट एयरबैग ,रियर पार्किंग कैमरा ,क्रूज कंट्रोल और इबीडी के साथ एबीएस जैसे कई और शानदार फीचर्स भी इस एसयूवी मे शामिल है।
Tata Punch इंजन
इस शानदार से एसयूवी मे 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन फिट किया है इसके साथ यह सीएनजी किट का भी ऑप्शन दिया गया है । जब आप पेट्रोल पे चलाएंगे तो ये 86 पिएस पावर और 113 NM का टोर्क जेनेरेट करती है। जबकि सीएनजी पर ये 77 पीएस और 97 NM का तोर्क जेनेरेट करता है।
ये एसयूवी मे 5 स्पीड मैनुअल है और एएमटी गेयरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है। लेकिन सीएनजी मे सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स ही मिलता है।
Tata Punch EV
गौर तलब है की Tata Punch ने अपना एव वर्ज़न भी मार्केट मे लॉन्च की है। इसका भी मार्केट मे बहुत लोकप्रियता बढ़ गई है। इसकी कीमत की बात करे तो यह 10.99 लाख रुपये से सुरू होकर 15.49 तक की दामों पर एक्स-शोरूम मे मिल रही है ।
इसके दो भेरिएन्ट है एक मे 25केडब्ल्यूएच और दूसरे मे 35केडब्ल्यूएच बैटरी का सपोर्ट है जिसकी मदद से आप 421 किलोमीटर तक की दूरी का सफर टी कर सकते है।
बाजार मे इस एसयूवी का टक्कर सिट्रोएन से है।
/ Read More /
Range Rover Evoque Facelift मात्र इतने मे हुई लॉन्च, Price और फीचर्स देखे…
Hero Xtreme 125R लॉन्च : हीरो की ये धाकड़ बाइक, जाने इसके फीचर्स