Bihar DELED Online Apply 2024 : बिहार डीएलएड के लिए आवेदन शुरू , ऐसे करे Apply

Author
5 Min Read
Bihar DELED Online Apply 2024
Bihar DELED Online Apply 2024: अगर आप भी बिहार डीएलएड संयुक्त परीक्षा प्रवेश परीक्षा का लंबे वक्त से इंतेजार कर रहे है तो आपको यह जान कर बड़ी खुशी होगी की बिहार डीएलएड संयुक्त परीक्षा प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन आज (24.01.2024)  से से शुरू हो चुकी है जिसकी जानकारी आप बिभाग के आधिकारिक वेबसाइट से भी जान सकते है ।

हम आपको इस आर्टिकल मे बताएंगे की आपको आवेदन करने के लिए किन किन दस्वेताजों और स्टेप्स की आवश्यकता पड़ेगी । 

Bihar DELED Online Apply 2024 Notification

आपको ज्ञात हो की बिहार डीएलएड संयुक्त परीक्षा प्रवेश परीक्षा की नोटीफीकेशन विभाग ने जारी किया था साथ ही यह भी आज खबर आई है की बिहार डीएलएड संयुक्त परीक्षा प्रवेश परीक्षा की आवेदन आज से शुरू हो जाएगी और 25.02.2024 तक चलेगी ।

Bihar DELED Online Apply 2024 Education Qualification

इस परीक्षा मे आपको शामिल होने की योग्यता की बात करे तो अभ्यर्थी को 12 वी मे कम से कम 50% अंकों के साथ पास होने चाहिए।

Bihar DELED Online Apply 2024 Age Limit

Bihar D.El.Ed मे न्यूनतम आयु की सीमा 17 वर्ष तय की गई , 01.01.2024 के हिसाब से

Important Documents for Bihar DELED Online Apply 2024
  • 10वीं का मार्कशीट
  • 12वीं का मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक और फोटो
Application Fee
CategoryApplication Fee
General/ OBC/ BCRs. 960/-
SC/ ST/ PHRs. 760/-
Payment ModeOnline
Bihar D.El.Ed 2024 Exam Centers
NalandaPurnia
SaranPatna
JehanabadSitmarhi
AurangabadBuxar
SiwanSamastipur
BhojpurKatihar
VaishaliArrah
ArwalSheohar
SaharsaGopalganj
GayaMothihari
MuzaffarpurBhabua
BhagalpurDarbhanga
NawadaBettiah
ArariaKishanganj
BankaMunger
RohtasSheikhpura
LakhisaraiJamui
BegusaraiSupaul
How to Apply Bihar DELED Admission 2024?

अब हम आपको स्टेप by स्टेप अनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे मे बताएंगे, जिसे आप फॉलो करेंगे।

  • स्टेप 1 – सबसे पहले आपको विभाग की  ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना होगा
  • स्टेप 2 – फिर ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको Click Here for New Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक अब हम आपको स्टेप by स्टेप अनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे मे बताएंगे करना होगा जिसका इंटरफेस नीचे इमेज मे दिया हुआ है 
  • स्टेप 3 – अब  क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपकी सारी जरूरी डॉक्युमेंट्स  को फिल करना होगा 
  • स्टेप 4 – सारे जरूरी चीजों को भरकर आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा
  • स्टेप 5 – अब आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा जिसे आपका बिल्कुल संभाल कर रखना होगा
  • स्टेप 6 – इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं
  • स्टेप 7 – लोगिन करने के बाद आपको सभी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
  • स्टेप 8 – और अंत में आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपको एक रसीद मिलेगी जिसे आपको संभाल कर रखना होगा |
Bihar DELED Online Apply 2024
Important Date
Apply Start Date24.02.2024
Apply Last Date25.02.2024
Apply OnlineClick Here
Exam CalendarClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

हम आशा करते है की आपको ऊपर दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है ।ऐसे ही महत्वपूर्ण के लिए आप हमारे Website पर रेगुलर विज़िट कर सकते है।

यह भी पढे-

Share this Article
Leave a comment