Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024: 2-2 लाख मिलेंगे , ऐसे करे Apply

Author
8 Min Read
Bihar-Laghu-Udyami-Yojana-Online-2024

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024: स्वागत है हमारे एक और महत्वपूर्ण आर्टिकल मे , दोस्तों आज हम आपको बताने वाले बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा एक योजना शुरू की गई गई है जिसका नाम है मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना जिसके लिए 05/02/2024 से आवेदन शुरू हो चुका है , तो आइये जानते है क्या क्या इसमे लिए योग्यता है और किस किस को मिलेगा इस योजना का लाभ मिलेगा ।

हम आपको यह बताएंगे की आप कैसे इसके लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करेंगे और क्या क्या दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। इससे जुड़ी सारी जानकारी हम आपके साथ शेयर करने वाले है, तो आईए जानते है इसके बारे मे।

Bihar-Laghu-Udyami-Yojana-Online-2024

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024-OVERVIEW

योजना का नाम बिहार लघु उद्यमी योजना
विभाग बिहार उद्योग विभाग
आवेदन का प्रकार Online
लाभ प्रति परिवार 2 लाख रूपये बिल्कुल मुफ्त
Dates Start Date – 05-02-2024
Last Date – 20-02-2024
ऑफिसियल वेबसाईट https://udyami.bihar.gov.in/
जानकारी Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024: बिहार सरकार ने उद्योग विभाग में सूबे के कुल 90हजार गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना के तहत 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने जा रही है। इस योजना में लाभार्थी विभिन्न प्रकार के अपना काम शुरू कर सकते है। जिसकी पूरी जानकारी हम नीचे आपको बता रहे है

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024 क्या है।

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024: आपको मालूम हो की यह योजना के तहत बिहार सरकार पूरे राज्य मे अगले 5 सालों मे 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों में से एक एक सदस्य को 2-2 लाख रुपये की आनुदान राशि दे रही है जिसका उद्देश्य है की इस राशि से वह अपना रोजगार शुरू कर सके । अभी कुछ दिन पहले हुए जाती आधारित गणना मे से चयन 90 लाख परिवारों को ही यह राशि दी जाएगी, इस योजना के तहत आने वाले सभी वर्गों जैसे की सामान्य वर्ग, पिछरा वर्ग, अत्यंत पिछरा वर्ग, एससी-एसटी वर्ग के लोगों को दिया जाएगा ।

अतः इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको बताने वाले है।

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024 IMPORTANT DATES

इस योजना का आवेदन 05/02/2024 से शुरू है तथा इसकी अंतिम तिथि 20/02/2024 तक रहेगी,
इस समय अवधि मे आप आवेदन कर सकते है ।

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024 डॉक्युमेंट्स लिस्ट

आपको ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको आपकी सारी दस्तावेजों को तैयार कर लेनी होगी,
किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है जिसकी नीचे विस्तार से सूची बनाई गई है जिसे आप तैयार कर ले।

संख्यादस्तावेज
1.मैट्रिक सर्टिफिकेट जिसपे जन्म तिथि अंकित हो
2.जन्म प्रमाण पत्र
3.पैन कार्ड
4.आधार कार्ड
5.आवासीय प्रमाण पत्र
6.जाति प्रमाण पत्र
7.मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र* (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत)
8.बैंक स्टेटमेंट / रद्द चेक / पासबुक* (जिसमे खाता संख्या और IFSC कोड अंकित हो)
9.हस्ताक्षर की फोटो
10.दिव्यांगता प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार)

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024 प्रोजेक्ट लिस्ट

इस योजना मे नीचे दिए गए Project List को आप देख के आप अपने सुविधा अनुसार इसके लिए अप्लाइ आकर सकते है।

उद्योग का प्रकारउद्योग
खाघ प्रसंस्करणआटा,सत्तू  एंव बेसन उत्पादन.मसाला,नमकीन,जैम / जैली,सॉस,नूडल्स,पापड़ व बढ़ी,आचार,मुरब्बा,फलों का जूस औरमिठाई उत्पादन आदि।
लकड़ी के फर्नीचर उद्योगबढईगिरी,बांस के सामान,फर्नीचर के सामान,नाव निर्माण औरलकड़ी निर्माण आदि।
निर्माण उद्योगसीमेट की जाली,दरवाजा व खिड़की,प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान आदि।
दैनिक उपभोक्ता सामग्रीडिटर्जेन्ट पाऊडर,साबुन व शैम्पू,बिंदी एंव मेहदी उत्पादन इकाई औरमोमबत्ती उत्पादन आदि।
ग्रामीण इंजीनियरिगकृषि यंत्र निर्माण,गेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई,मधुमक्खी का बक्सा,आभूषण वर्कशॉप,स्टील का बॉक्स,स्टील का अलमीरा,हथौैड़ा व टूल कीट निर्माण आदि।
Electricial and Electronics Or IT BasedFan Assembling, Stabilizer, Inverter, UPS, CVT Assembling, IT Business Center Etc.
Repair & MaintainanceMobile & Charger Repairing,Auto Gerage,A / C Repairing,2 Wheel Repairing,Tyer Retrading,Diesel Engine and Pump Repairing,Motor Binding Etc.
सेवा उद्योगसैलून,ब्यूटी पार्लर,ढाबा / रेस्टोरेंट / होटल / फूड ऑन व्हीकल्स आदि।
विविध उत्पादनसोना / चांदी जेवर निर्माण,केला  रेशा निर्माण,फूल की माला / सजावटी माला का निर्माण आदि।
टेक्सटाईल एंव होजियरी उत्पादरेडीमेड वस्त्र,कसीदाकारी,बेडशीट,तकिया कवर निर्माण,मच्छरदानी,मछली पकड़ने का जाल निर्माण,
चमड़ा उत्पाद एंव संबंधित उत्पादचमड़े का जैकट,चमड़े का जूता,चमड़े के बैग,बेल्ट,वॉलेट एंव ग्लब्स निर्माण,चमड़े व रेक्सीन का जैकेट निर्माण आदि।
हस्तशिल्पपीतल / ब्रास नक्कासी,काष्ठ कला आधारित उद्योग,पत्थर की मूर्ति निर्माण,जूट आधारित क्राफ्ट,लाह चूड़िया निर्माण,गुड़िया एंव खिलौना निर्माण,टोकरी, चटाई व झाड़ू का निर्माण औरकुम्हार आदि।

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024 Eligiblity

  • सभी आवेदक, बिहार राज्य के  मूल निवासी  होने चाहिए.
  • आवेदक की आयु  कम से कम  18 साल और अधिकतम 50 साल होनी  चाहिए,
  • लाभार्थी के आधार कार्ड  पर ” बिहार का पता ”  होना चाहिए,
  • आवेदक परिवार,  सामाजिक व आर्थिक रुप  से  गरीब  होना चाहिए,
  • परिवार की  मासिक आय ₹ 6,000 रुपय  से  अधिक  नहीं होनी चाहिए और
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी  मे होना चाहिए आदि।

लाभार्थी की कोटिवर सूची

कोटिगरीब परिवार
सामान्य वर्ग10,85,913
पिछड़ा वर्ग24,77,970
अत्यंत पिछड़ा वर्ग33,19,509
अनुसूचित जाति23,49,111
अनुसूचित जनजाति2,00,809

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024 Online Apply

आशा करते है की आप ऊपर दी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लिए होंगे तो चलिए आपको बताते है की आप इसे ऑनलाइन कैसे अप्लाइ करेंगे।
आइए स्टेप बाई स्टेप जाने

  • सबसे पहले आपको बिहार उद्योग विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट के होम पेज पे जाना हो
  • होम पेज पे आन के बाद आपको पंजीयन पे क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा
  • अब इस पेज पर आपको अपनी सारी जानकारी ध्यान से भरना होगा
  • जानकारी सब भर लेने के बाद आप आखिर मे सबमिट के ऑप्शन को क्लिक कर देंगे। जिसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स आपको मिल जाएगा जिसे आपको संभाल के रखना होगा।

पंजीयन होने के बाद

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद पोर्टल मे लॉगिन करें,
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपको इसका  Application Form  भरना होगा,
  • अब आपको  Webcam  से अपनी तस्वीर अपलोड करना होगी,
  • इसके बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजोे को  स्व – सत्यापित  करके  स्कैन  करना होगा और अपलोड करना होगा,
  • अन्त मे, आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके  आवेदन की संख्या  मिल जायेगी जिसे आपको  प्रिंट  करके सुरक्षित  रखना होगा ।
Online ApplyClick Here 
प्रोजेक्ट लिस्ट Click Here
Official Notification Click Here
Online Apply Process PDFClick Here
यह भी पढे

Flipkart ने शुरू की Same Day Delivery Facility, 20 शहर में शुरू होगी …

Karpuri Thakur Bharat Ratna :बिहार के पूर्व सीएम को मिलेगा भारत रत्न,

सारांस

हमने आपको इस आर्टिकल मे आपको पूरी विस्तार से Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के बारे मे बताया और कैसे आवेदन करनी है हमने ये सब भी पूरी विस्तार से बताया है आशा करते है है आपको यह जाकारी अच्छी लगी हो ,
आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है। ऐसे ही बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाईट पे हमेशा विज़िट कर सकते है, धन्यवाद।

Share this Article
Leave a comment