Dunki OTT Release: आजकल OTT पर फिल्मे देखना किस को पसंद नहीं , और बात हो जब बॉलीवुड के सूपस्टार किंग खान के मूवी की तो खैर कौन नहीं चाहेगा । जी हाँ हम बात कर रहे है शाहरुख खान की सुपरहिट मूवी Dunki OTT Release की।
चलिए आपको बताते है की आप कैसे देख पाएंगे इस मूवी को। इसके लिए आप पूरी आर्टिकल को ध्यान से पढे।
बॉलीवुड की आजकल सारी फिल्मे ओटीटी पर रिलीज हो रही । कुछ फिल्मे तो बड़ी परदे पर रिलीज होते ही ओटीटी पर भी साथ मे रिलीज होती है। और कुछ बड़ी फिल्मो के लिए दर्शकों को काफी लंबे वक्त तक इंतेजार करना पड़ता है । पिछले साल 120 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म एक बड़े नामी डायरेक्टर और एक्टर द्वारा बनाई गई है। यह फिल्म मात्र 55 दिनों मे ही ओटीटी परदस्तक दे चुकी है।
शाहरुख खान की यह ब्लॉकबस्टर मूवी ने कमाई के मामले कई रिकार्ड तोड़ दिए है। आपको मालूम हो की इस मूवी ने 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर सिनेमा मार्केट मे 35 वर्षों से राज कर रहे है , और इनकी अभी तक एक भी मूवी फ्लॉप नहीं हुई है।
हालंकि फैंस को वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने की इशारा मिल चुका था। आखिरकार आधी रात को यह मूवी ओटीटी पर रिलीज हो ही गई, जिससे फैंस काफी उत्साहित हुए।
राजकुमार हिरानी जी की डायरेक्शन मे बनी यह फिल्म मे मुख्य किरदार मे किंग खान , तापसी पन्नु और विक्की कौशल के अलावे कई और सितारे भी शामिल है।
नेटफलिक्स ने वेलेंटाइन डे मे मौके पर यह घोषणा की , जिसमे डंकी की रिलीज होने की खबर पोस्ट करी।
नेटफलिक्स ने लिखा “अपना समान पैक करे ! दुनियाभर मे ‘Dunki ‘ के बाद अब शाहरुख खान घर आ रहे है। ‘Dunki ” अब नेटफलिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। “
Pack your bags! After a Dunki around the world, @iamsrk is coming home ❤️
Dunki, now streaming on Netflix! pic.twitter.com/XJp7F74th2
— Netflix India (@NetflixIndia) February 14, 2024
आपको बता दे, Dunki मूवी पूरी कॉमेडी से भरपूर है। इस मूवी मे डायरेक्टर राजकुमार हिरानी जी डायरेक्शन के साथ साथ एडिटिंग मे भी अपना योगदान दिया है। इस फिल्म को शाहरुख खान की खुद की मूवी प्रोड्यूसिंग कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट , जिओ स्टुडियोज और राजकीमर हिरानी फिल्म्स के बैनर तले प्रस्तुत किया गया है।
आखिर मे , फिल्म की बजट की बात कर तो फिल्म “Dunki ” करीब 120 करोड़ रुपये की लागत से बना है । और इस मूवी ने वर्ल्डवाइड और भारत मे कुल 470 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिजनस कर चुकी है।
आपको मालूम हो की शाहरुख खान ने लगातार दो ब्लॉकबस्टर फिल्मे 2023 मे दी थी , जो की सभी परदे पर अपना रिकार्ड तोड़ कमाई की थी।
पिछली ब्लॉकबस्टर मूवीज भी आप ओटीटी पर देख सकते है। जो नेटफलिक्स पर रिलीज हुई थी।
जवान भी आप नेटफलिक्स पर देख सकते है।
Birthday Jawan ka hai par gift sab ke liye 😎We're good to go!
Jawan (the extended cut) is now streaming in Hindi, Tamil and Telugu, only on Netflix 💥 pic.twitter.com/SBNBM9hBFB
— Netflix India (@NetflixIndia) November 1, 2023
Read More
Poonam Pandey जिंदा है, क्या था उनका मकसद पढ़े पूरी खबर