Flipkart ने शुरू की Same Day Delivery Facility, 20 शहर में शुरू होगी …

Author
3 Min Read
flipkart

अब Flipkart भी लाने जा रही है Same Day डेलीवेरी , फिलहाल इसे कुछ प्रमुख शहरों मे ही शुरू किया जाएगा ।

Flipkart
Flipkart ने एक खास फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म पे लॉन्च किया।
यह कंपनी अब ढेर सारी केटेगरी से बहुत तरह के सामानों की Same Day Delivery की प्रोग्राम शुरू करने जा रही है । अब ग्राहक जो भी सामानों की खरीदारी करंगे उनकी डेलीवेरी उसी दिन कर दी जाएगी।

इसका मतलब है की अगर आपको Same Day Delivery facility का उपयोग करना है तो इसके लिए आपको उसी दिन के दोपहर के 1 बजे से पहले आपकी सामानों की खरीदारी करनी होगी जिसकी डेलीवेरी आपको उसी दिन शाम तक मिल जाएगी ।

Flipkart

इस Facility का इस्तेमाल खैर अभी कुछ बड़ी बड़ी cities मे ही हो पाएगी , जिस्मी जानकारी हम आपको नीचे देंगे।

Flipkart इसे फ़रवरी मे शुरू करने जा रही है जिसे अभी केवल बड़ी शहरों के लिए लागू होगा हालांकि कंपनी इसे पूरे देश मे लागू करने के प्लैनिंग मे लागि हुई है और इस पर काम भी कर रही है।

Flipkart Group के  Senior Vice President, Head of Supply Chain, Customer Experience & ReCommerce Business Hemant Badri जी ने कहा-

“यह ध्यान में रखते हुए कि न केवल मेट्रो शहरों बल्कि गैर-मेट्रो शहरों के ग्राहक भी फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करना पसंद करते हैं, हम 20 शहरों में उसी दिन डिलीवरी प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं, जो ग्राहक संतुष्टि में सबसे आगे रहने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।”

कंपनी के अनुशार अभी इन शहरों मे ये सेवा शुरू की जाएंगी-

  • अहमदाबाद
  • बेंगलुरु
  • भुवनेश्वर
  • कोयंबटूर
  • चेन्नई
  • दिल्ली
  • गुवाहाटी
  • हैदराबाद
  • इंदौर
  • जयपुर
  • कोलकाता
  • लखनऊ
  • लुधियाना
  • मुंबई
  • नागपुर
  • पुणे
  • पटना
  • रायपुर
  • और सिलीगुड़ी
  • विजयवाड़ा, जैसी शहरों मे Same Day Delivery का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा।

अभी क्या है इसमे शामिल ?

कंपनी के अनुसार , यह योजना ग्राहकों के विभिन्न प्रकार के Products जैसे की मोबाईल फोन, फैशन आइटम, ब्यूटी प्रोडक्ट,लाइफस्टाइल प्रोडक्ट ,किताबे , होम एपलियांसेस ,तथा इलेक्ट्रॉनिक सामानों की डेलीवेरी सेम डे की जाएंगी।

इसके अलावा ,फ्लिपकार्ट इसमे बड़ी बड़ी सामानों के लिए भी आने वाले महीनों मे इसमे ऑप्शन लाएगी।

इसके लिए कंपनी Transportion और Infrastucture के बड़ी इनवेस्टमेंट करने वाली है।

यह भी देखे-

Range Rover Evoque Facelift मात्र इतने मे हुई लॉन्च, Price और फीचर्स देखे…

Range Rover Evoque Facelift मात्र इतने मे हुई लॉन्च, Price और फीचर्स देखे…

Hero Xtreme 125R लॉन्च : हीरो की ये धाकड़ बाइक, जाने इसके फीचर्स

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment