आजकल लगभग हर सप्ताह एक ना एक फोन लांच हो ही रहा है।
इसी क्रम मे भारत में HTech कंपनी का एक नया स्मार्टफोन लांच हो गया है जिसका नाम है Honor X9B. खास बात तो यह है की ये फोन मिड रेंज होने वाला है, साथ ही यह फोन 5जी को सपोर्ट करता है।
इस फोन मे आपको एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगा साथ सबसे खास है इसकी प्रोसेसर जो Qualcomm की प्रोसेसर है।
एक और खास बात जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे , कंपनी दावा कर रही है इस फोन को इतना मजबूत बॉडी बनाया गया है की इसे अगर आप 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरते है तो इसे कुछ नहीं होने है।
यह फोन आपके लिए एक बेहतर और किफायती हो सकता है अगर आप भी कम दम मे एक अच्छा फोन की तलाश मे है तो यह आपके लिए खास हो सकता है।
Honor X9b Specifications
इस फोन मे बेहद ही खास स्पेक्स दिए है , जिसकी विस्तार से जानकारी हम आपको नीचे बताने वाले है । अगर आप भी इस फोन को लेने का मन बना रहे है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाली है।
Feature | Specification |
---|---|
Network | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Launch | Announced 2023, October 18, Available. Released 2023, October |
Body | 163.6 x 75.5 x 8 mm (6.44 x 2.97 x 0.31 in), 185 g (6.53 oz) |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
Display | AMOLED, 1B colors, 120Hz, 1200 nits (peak), 6.78 inches, 112.6 cm2 (~91.2% screen-to-body ratio), 1220 x 2652 pixels, 19.5:9 ratio (~431 ppi density) |
Platform | Android 13, Magic OS 7.2, Qualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm), Octa-core (4×2.2 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55), Adreno 710 |
Memory | No card slot, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM |
Main Camera | Triple: 108 MP, f/1.8, (wide), 1/1.67″, PDAF; 5 MP, f/2.2, (ultrawide); 2 MP, f/2.4, (macro), LED flash, panorama, HDR, 4K@30fps, 1080p@30fps |
Selfie Camera | Single 16 MP, f/2.5, (wide), 1080p@30fps |
Sound | Loudspeaker – Yes, 3.5mm jack – No |
Comms | WLAN – Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, Bluetooth – 5.1, A2DP, LE, Positioning – GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, NFC – Yes (market/region dependent), Infrared port – Yes, Radio – No, USB – USB Type-C 2.0, OTG |
Features | Sensors – Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, Battery – Li-Po 5800 mAh, non-removable, Charging – 35W wired, Reverse wired charging |
Misc | Colors – Sunrise Orange, Midnight Black, Emerald Green, Models – ALI-NX1, Price – ₹ 25,999 |
Honor X9b Camera
अगर किसी भी फोन को जब लेने का मन मे आता है तो सबसे पहले हमारे दिमाग मे कैमरा की बात आती है , तो आइए जानते है इस फोन के कैमरा के बारे मे –
बैक कैमरा के लिए इसमे 108 MPकी सेंसर फिट किया गया है। जिसकी मदद से आप 3840×2160 @ 30 fps की सेटिंग मे विडिओ रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
सेल्फ़ी के शौकीन लोगों के लिए इसमे 16 MP की सेन्सर दी गई है जिसकी मदद से बहुत ही शानदार फोटो क्लिक कर पाएंगे , साथ ही 1920×1080 @ 30 fps रेजुलेशन मे आप विडिओ रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे।
Honor X9b Processor
इस फोन को और भी खास बनती है इसकी प्रोसेसर जो की 4nm Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 है। इसमे आपको LPDDR4X की रैम टाइप देखने को मिलता है। जिसकी मदद से आप हाई क्लास की गेमिंग कर पाएंगे या फिर विडिओ एडिटिंग भी कर सकते है।
Honor X9b Battery
अगर आप इस फोन मे लंबी गेमिंग करते या फिर वीडियोज़ देखते और तो आपको इसके लिए एक लंबी बैकअप वाली बैटरी की जरूरत पड़ेगी , तो अब इसकी चिंता आपको नहीं करनी है इस फोन मे 5800 mAh की लंबी बैटरी मिलने वाली है।
Honor X9b Charger
इस फोन को चार्ज करने के लिए आपको 35 W की फस्टिनग चार्जिंग चार्जर मिलने वाली है ।
Honor X9b Colour
इस फोन मे दो कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे
Sunrise Orange
Black
Honor X9b Price
अब अगर इसकी कीमत की बात करे तो इस फोन की शुरूआत 25,999 से शुरू हो रही है।
इसके अलग अलग वेरीन्ट के लिए अलग अलग दाम हो सकते है।
Honor X9b Offer Price
अब आप भी इस फोन को लेने का मन बना चुके है तो तो यह आपके लिए एक बेहद खास ऑफर है –
अगर आप इसे Amazon.in से खरीदते है तो ICICI बैंक की क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप इस पर सीधे 3000 रुपये का छूट पा सकते है।
साथ ही अगर आप अमेजन पर अपनी पुरानी फोन को बदल के इस फोन को लेते है तो इसपे आपको 5000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते है।
कुल मिलाकर यह फोन आपको 8000 सस्ते मे मिल सकती है।
इसे आप बिना ब्याज के 12 महीने तक किस्तो मे भुगतान करके ले सकते है।
इसके अलावा Honor Protect मोबाईल सुरक्षा प्लान , जिसकी कीमत है 2999 रुपये, और इसके खरीद के 6 महीने के अंदर मुफ़्त स्क्रीन replacement का भी ऑफर ले सकते है
/ Read More /
40 Inch Smart TV: मात्र 20000 में , 4K टीवी फेल है साउन्ड और पिक्चर के मामले मे…
Moto G04: बेहद खास है फीचर्स , कीमत मात्र 6000, 128GB स्टॉरेज और 500 mAh की बैटरी