गृह मंत्री अमित शाह ने कहा “कन्फ्यूजन मे मत रहिए” लागू होगी CAA

Author
3 Min Read
CAA

CAA: अमित शाह ने शनिवार को एक टीवी कार्यक्रम मे कहा की लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लागू कर दिया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा की CAA को लेकर मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया जा रहा है।

CAA: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी बात कह दी है , अमित शाह का कहना है इस बार लोक सभा चुनाव मे भाजपा को 370 साइट और एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी।


प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व मे फिर से एक बार भाजपा की सरकार बनेगी । अमित शाह ने कहा की इसबार के लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कोई सस्पेन्स नहीं है, उन्होंने यह भी कह दिया की कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को यह एहसास हो गया है की उन्हे फिरसे विपक्षी बेंच मे ही बैठना होगा।

शाह ने कहा की काँग्रेस द्वारा भड़काया जा रहा है

एक रिपोर्ट मे उन्होंने कहा की- “CAA के खिलाफ हमारे मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया जा रहा है और भड़काया जा रहा है. सीएए केवल उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश मे उत्पीड़न का सामना करने बाद भारत मे ये हुए है। CAA से किसी की भारतीय नागरिकता छीनने के लिए नहीं है।

उन्होंने यह कहा की, “ये कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ का कहना है जब देश का विभाजन किया और वहाँ पे ढेर सारे अल्पसंख्यक जो थे उनपे उत्पीड़न होती थी तो उस वक्त काँग्रेस पार्टी का कहना था आप जब आओ आपको भारत की नागरिकता दी जाए और इस बात वे मुकड़ गए “

CAA से किसी की नागरिकता नहीं छिनेगी

” और मैं ये आज स्पष्ट कहना चाहता हूँ की ये किसी का भी नागरिकता लेने का कानून नहीं है ये किसी का नागरिकता छीनने का कानून नहीं है।
इस देश के खास कर के minority और मुस्लिम भाइयों को भड़काया जा रहा है, देश मे किसी की नागरिकता CAA छिन ही नहीं सकता क्यूकी कानून मे कोई Provision ही नहीं है।

ये कानून उनके लिए है जो प्रताड़ना के कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए है ये उनको नागरिकता देने का कानून है।

यह भी पढे-

Neet UG 2024 Registration : डायरेक्ट लिंक से करे आवेदन

Google Gemini Launch: Google Bard अब हुई जेमिनी…

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment