Range Rover Evoque Facelift मात्र इतने मे हुई लॉन्च, Price और फीचर्स देखे…

Author
5 Min Read
range rover evoque facelift

इस साल की शुरुआत जगुआर Range Rover अपने इंडिया में एक और खास गाड़ी को लॉन्च किया है। जिसका नाम है Range Rover Evoque Facelift कंपनी ने अपनी पोर्टफोलियों में एक और शानदार एसयूवी को ऐड किया है जिसका कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे हम आपको बताएंगे।

Land Rover Range Rover Evoque Facelift Specifications List

Fuel TypePetrol & Diesel
Engine1997 cc
Power and Torque201 to 247 bhp & 365 to 430 Nm
DriveTrainAWD
Acceleration7.6 to 8.5 seconds
Top Speed213 to 221 kmph

Range Rover Evoque Facelift Specifications

इस साल की शुरुआत जगुआर Range Rover अपने इंडिया में एक और खास गाड़ी को लॉन्च किया है। जिसका नाम है Range Rover Evoque Facelift कंपनी ने अपनी पोर्टफोलियों में एक और शानदार एसयूवी को ऐड किया है जिसका कीमत हम आपको बताएंगे। इस एसयूवी की कीमत अभी एक्स-शोरूम में  67.90 लाख रुपए तय की है ।

Range Rover Evoque Facelift लग्जरी एसयूवी में एक खास सॉफ्टवेयर के साथ आती है। उसके साथ टच स्क्रीन भी नया है। इस नई Range Rover Evoque Facelift में दो इंजन का ऑप्शन दिया गया। डायनेमिक SE Trim भी उपलब्ध है। कंपनी ने बताया की लगी रही एसपी के सिग्नेचर डिजाइन को बरकरार रखा है, लेकिन इसकी एक्सटीरियर के कुछ बदलाव किए हैं। इसका मुकाबला इंडिया में वोल्वो एक्ससी60, बीएमडब्ल्यू एक्स3 ,  मर्सडीज-बेंज GLC,ऑडी Q5 से होगा ।

Range Rover Evoque Facelift Design

अब हम आपको बताएंगे इस लग्जरी गाड़ी की डिजाइन के बारे में। तो आइये जानते हैं क्या क्या खास है इस गाड़ी में इस एसयूवी में एक नया लगाया गया है, साथ ही सिग्नेचर ग्रिल के साथ पेश की गई है और सुपर स्लिम हैडलैंप भी लगाया गया है। इस एसयूवी में 19 इंच के 10 स्कोप डायमंड कट अलॉय व्हील और एक कूप जैसी फ्लोटिंग रूफ के साथ रेड ब्रेक कैलिपर्स भी मौजूद है।इस एसयूवी मे आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। पहला है कोरिंथियन ब्रांच और दूसरा है ट्रिबेका ब्लू।

Range Rover Evoque Facelift Interior

आइये अब जानते हैं इस लग्जूरिअस गाड़ी में आपको इंटीरियर में क्या क्या फीचर्स मिलेंगे। इस कार में आपको केविन में वायरलेस एप्पल कारप्ले का सपोर्ट मिलेंगे और साथ ही एंड्रॉयड ऑटो का सिस्टम मिलेंगे। इसमें 111.4 इंच की curved ग्लास है। क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग तथा एयर प्यूरीफाइर Panoramic सनरूफ, ऐडवान्स कैमरा सिस्टम के साथ 3D सराउन्ड व्यू , इसके अलावा क्लियर साइट, ग्राउंड वैल्यू और रिव्यु भी मिरर भी मौजूद है।

range rover evoque facelift

इसके अलावा और फीचर्स की बात करें तो इसमें एक नया सेंटर console डिजाइन मिलेंगे, ऐम्बीअन्ट केबिन लाइटिंग की व्यवस्था मिलेंगे। इसके साथ फिर से डिजाइन किया गया एक नया गियर लिवर, नए व्हील और एक ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बीच में उपलब्ध है।

range rover evoque facelift

Range Rover Evoque Facelift Performance

इतना ही लग्जरी कार में पेट्रोल और डीजल दोनों का ऑप्शन मिलेंगे। आपको जिसमे पहला 2.0-L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो। 247 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 365Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है।

इसमें दूसरे ऑप्शन की बात करें तो दूसरा 2.0-L 4- सिलेंडर डीजल इंजन है जो 201 बीएचपी की पावर तथा 430Nm जेनरेट करता है। दोनों इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया। आपको बता दें कि दोनों इंजन में बेल्ट इंटिग्रेटेड स्टार्टर के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम मौजूद है, जो ब्रेकिंग के समय एनर्जी जेनरेट करता है और एक्सेलरेशन में मदद करता है। इसमें 360 डिग्री कैमरा बोनट के जरिए क्लियरव्यू देखने में मदद करता है, जो ऑफ रोडिंग के लिए एक बेहतरीन फिटनेस साबित हो सकता है।

Range Rover Evoque Facelift Price in India

इस एसयूवी की अगर हम ऑरिके की बात करे तो ये आपको डिफ्रन्ट डिफ्रन्ट सिटी के हिसाब से अलग अलग हो सकता है।

दिल्ली का हमने एक्स-शोरूम प्राइस नीचे बताया है और ऑन रोड प्राइस बताया है , आप अपने सिटी के अकॉर्डिंग देख सकते है।

Ex-Showroom PriceRs. 67,90,000
On Road Price in DelhiRs. 78,61,192
यह भी देखे-

Click Here

Share this Article
Leave a comment