Republic Day Parade Tickets :ऐसे Book करे Online या Offline टिकट,जाने स्टेप By स्टेप प्रोसेस

Author
5 Min Read
Republic Day Parade Ticketsऐसे Book करे Online या Offline टिकट

आपको मालूम हो की देश मे 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस की कार्यक्रम का तैयारी जोर सोर से हो रही है । ऐसे मे अगर आप भी गणतंत्र दिवस prade का कार्यक्रम देखना चाहते है और आपको जानना है की परेड देखने के लिए टिकट कैसे मिलती है और कहा मिलती है तो हम आपको इस आर्टिकल मे पूरी जानकारी देने वाले है की आपको टिकट कहा से मिलेगी और कैसे मिलेगी ।

Republic Day Parade Tickets जैसा की पुरे देश मे यह 75वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी पूरे उत्साह से किया जा रहा है। देश की राजधानी मे ये होनेवाली भव्य उत्सव, गणतंत्र दिवस परेड के माध्यम से भारत की एकता और ताकत के शानदार प्रदर्शन का एक मिसाल पेश करता है । भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की रेजिमेंट राजपथ पर मार्च करेंगी और मिसाइलों, विमानों और हथियार प्रणालियों के साथ देश की नवीनतम रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी।

लगभग सारे राज्यों से अनोखी अनोखी झांकियों का प्रदर्शन होगी तथा भारतीय वायु सेना द्वारा हवाई शो पेश किए जाएंगे ।

यदि आप भी इस शानदार कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते है तो आईए हम आपको बताते है आप कैसे टिकट बुक कर पाएंगे ।।

Republic Day Parade Tickets की जानकारी-

दिनांक26 जनवरी
दिन शुक्रवार
परेड प्रारंभ समयसुबह 9:30-10:00 बजे
परेड पथविजय चौक से इंडिया गेट तक
परेड की दूरी 5 किमी
स्थानकर्तव्य पथ, नई दिल्ली
टिकट की कीमतआरक्षित सीटों के लिए 500 रुपये और अनारक्षित सीटों के लिए 20 रुपये
Republic Day Parade Tickets की जानकारी

Republic Day Parade Tickets ऑनलाइन कैसे खरीदे

गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 10 जनवरी, 2024 को शुरू हुई और 25 जनवरी, 2024 तक चलेगी। रोजाना टिकट बुक हो ही रही है हम आपको सलाह देंगे की आप जितना जल्दी हो सके अपना स्थान सुरक्षित कर ले ।

अब आप ऑनलाइन खरीदारी के लिए इन चरणों का पालन करें।।

Republic Day Parade Tickets
  • सबसे पहले आप गणतंत्र दिवस के टिकट खरीदने के लिए रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://aamantran.mod.gov.in/login पर जाएं।
  • अब एक ओटीपी के माध्यम से अपनी पहचान सत्यापित करते हुए, अपने नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि के साथ रजिस्टर या साइन इन करें।
  • फिर ड्रॉपडाउन मेनू से ईवेंट चुनें और सहभागी विवरण और फोटो आईडी प्रदान करें।
  • अब टिकट की श्रेणी और मात्रा चुनें (प्रति लेनदेन अधिकतम चार टिकट)।
  • वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन बैंकिंग, या यूपीआइ का उपयोग करके लेनदेन पूरा करें।
  • बुकिंग विवरण और एक क्यूआर कोड के साथ एक पुष्टिकरण ईमेल और एसएमएस प्राप्त करें।
  • अपना ई-टिकट डाउनलोड करें और प्रिंट करें, इसे प्रवेश के लिए अपनी मूल फोटो आईडी के साथ लाएं।

Republic Day Parade Tickets ऑफलाइन कैसे खरीदें

गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए ऑफ़लाइन टिकटों की बिक्री 7 जनवरी, 2024 को शुरू हुई और 25 जनवरी, 2024 तक जारी रहेगी।

ऑफ़लाइन खरीदारी के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • किसी अधिकृत बिक्री केंद्र या निर्दिष्ट गणतंत्र दिवस टिकट काउंटर पर जाएँ।
  • एक फोटोकॉपी और मूल फोटो आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) प्रदान करें।
  • टिकट श्रेणी और मात्रा चुनें (प्रति व्यक्ति अधिकतम चार टिकट)।
  • नकदी से टिकट खरीदें और काउंटर से रसीदें प्राप्त करें।
  • कार्यक्रम के दिन, प्रवेश द्वार पर सत्यापन के लिए टिकट और मूल फोटो आईडी ले जाएं।

यह भी पढे-

Pradhan Mantri Suryoday Yojana : सूर्योदय योजना से किसे मिलेगा लाभ,अब नहीं देनी होगी बिजली बिल

Subhash Chandra Bose Jayanti : आइए जाने क्या है पराक्रम दिवस, नेताजी के बारे मे इंटरेस्टिंग तथ्य…
BPSC 68th Result : प्रियांगी बनी टॉपर, किसको कौन पोस्ट मिला लिस्ट देखे यहाँ…
National Youth Day 2024: स्वामी विवेकानन्द जी के बारे 10 Fact जो आपको जरूर पता होनी चाहिए ,

Share this Article
2 Comments