Xiaomi ने MWC 2024 मे अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लेकर आया है जो है Xiaomi 14 ।
आइए जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स और इसके स्पेक्स के बारे में ।
आपको मालूम हो की Xiaomi ने इस फोन को 26 फरवरी 2024 को MWC 2024 मे लॉन्च किया है।
Xiaomi 14 Display
Xiaomi के इस Upcoming Smartphone मे एक शानदार 6.36 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेनी वाली है।
यह AMOLED डिस्प्ले 120 Hz की रिफ्रेश रेट पर बेस्ड है, साथ ही इसकी रेजुलेसन की बात करे तो यह 1200×2670 pixels(QHD+) की है।
Xiaomi 14 Specifications
Xiaomi ने इस फोन को 26 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया था । जिसे अब MWC 2024 में लॉन्च कर दिया गया है। वैसे तो ये फ्लैग्शिप फोन है और बहुत ही शानदार डिजाइन और प्रीमियम लुक वाला है यह फोन ।
ये फोन IP68 रेटिंग के साथ साथ आता है।
देखने मे तो काफी कम्पैक्ट फोन है बट इसकी वजन 198 ग्राम की है। ये फोन तीन कलर ऑप्शन मे लॉन्च हुआ है , आइए इसके विस्तार से इसके फीचर्स के बारे मे बात करते है।
Xiaomi 14 Performance
इसके परफॉरमेंस की बात करे तो इसमे Octa-Core प्रोसेसर दिया गया है जो की Snapdragon 8 Gen 3 की प्रोसेसर है।
इसमे दो स्टोरेज वेरिएन्ट है- 12 जीबी की रैम तथा 256 जीबी , 16जीबी की रैम तथा 512जीबी की इन्टर्नल स्टोरेज दिया गया है।
Xiaomi 14 Camera
इस फोन सबसे खास बनाती है इसकी कैमरा , Xiaomi के इस फोन मे मे 50 MP की तीन सेंसर सेट की गई है जिसकी मदद से आप बहुत ही शानदार फोटो क्लिक कर पाएंगे ।
इसमे फ्रन्ट मे 32MP का सेन्सर फिट किया गया है। जिसे आप बेहद जबरदस्त सेल्फ़ी क्लिक कर पाएंगे।
सबसे खास है इसके कैमरा की लेंस जिसे LIECA की फिट की गई है।
Xiaomi 14 Battery
इस फोन मे 4610 mAh की बैटरी है । जो की वायर और वायरलेस भी चार्ज होती है।
Xiaomi 14 OS
Xiaomi के इस फोन मे को Xiaomi के HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया गया है । यह ओपेरेटिंग सिस्टम MIUI के OS काफी बेहतर है।
Xiaomi 14 Charger
इस फोन मे 120W की चार्जर दी गई है , लेकिन ये फोन 90 W तक की ही चार्जिंग अभी सपोर्ट करती है।
Xiaomi 14 Launch Date in India
Xiaomi ने कहा है की इस फोन को india मे 7 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया जाएगा ।
Read More
INFINIX SMART 8 Launched : मात्र 6749 रुपये मे मिलेगी ये फोन, फीचर्स देख हैरान हो जाएंगे आप…
OnePlus 12 की Amazon पर सेल शुरू जाने इसकी पूरी डिटेल्स…
OnePlus Nord N30 SE: OnePlus ने चुपके से लॉन्च किया ये फोन , देखे स्पेक्स